हरिद्वार। धनपुरा में ग्रह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने घर के अंदर ही पंखे से फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस के अनुसार धनपुरा निवासी 46 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र लाहौर सिंह उर्फ लाहौरी की बीती रात घर वालों के साथ कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी पिछले कुछ दिनों ने पत्नी के साथ भी अनबन चल रही है। उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। परिजनों ने व्यक्ति को पंखे से लटकता देख शोर मचाया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया ग्रह क्लेश के चलते व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।