हाथी से बचने को खाई में गिरा व्यक्ति, घायल
मंगलवार तड़के कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमके थे हाथी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमके हाथियों से बचने के चक्कर में एक व्यक्ति खाई में गिर गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकालकर बेस अस्पताल में भर्ती करवाया।
निंबूचौड़ निवासी सोहन लाल ने बताया कि मंगलवार तड़के वह अपने वाहन से दुगड्डा से कोटद्वार आ रहे थे। इसी दौरान लालपुल के समीप अचानक हाथियों का झुंड आ धमका। हाथियों को देख राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। कई लोग अपने वाहनों को छोड़कर भागने लगे। बताया कि वह भी अपने वाहन से नीचे उतरे और भागले लगे। लेकिन, इस दौरान उनका पैर फिसला और वह खाई में गिर गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने उन्हें राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया।