दिव्यांग बेटी का आरटीई के तहत दाखिला न देने पर निजी स्कूल का प्रबंधक तलब

Spread the love

देहरादून()। प्रशासन ने दिव्यांग बेटी का आरटीई के तहत दाखिला न देने पर निजी स्कूल के प्रबंधक तलब किया है। प्रशासन ने सीईओ व डीईओ से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। चक तुनवाला के कृषकों ने प्रॉपर्टी डीलर पर सरकारी रास्ते को कब्जाने का आरोप लगाया। डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 158 शिकायतें डीएम ने सुनीं। सहस्त्रधारा निवासी विधवा भारती बडोला ने शिकायत की कि उनकी दिव्यांग पुत्री को सरकारी मान्यता प्राप्त शालिनी पब्लिक स्कूल द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। शिव एनक्लेव, मेहूंवाला निवासी नेहा ने बताया कि उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक शाखा राजपुर रोड से ₹5 लाख का ऋण लिया था। 2023 में उनके पति सूर्य प्रकाश की करंट लगने के बाद हुई दुर्घटना में दोनों पैर कट गए। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। डीएम ने प्रभारी अधिकारी (शस्त्र) को बैंक से समन्वय स्थापित कर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए। खेरी रोड, छदमीवाला निवासी कैंसर पीड़ित ने अपनी छोटी पुत्री कनिका की फीस माफी की मांग की। डीएम ने नंदा सुनंदा योजना के अंतर्गत फीस संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चकतूनवाला के कृषकों ने शिकायत की कि एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी बजट से निर्मित रास्ता (जिसमें सीवर लाइन भी है) बंद कर दिया गया है, जिससे खेती कार्य प्रभावित हो रहा है। डीएम ने नगर आयुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *