प्रबंधकों ने की आर्थिक सहायता की मांग
उत्तरकाशी। यमुनाघाटी के वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य की बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। बैठक में कोरोना महामारी के कारण स्कूलों के बंद रहने पर सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की गई। वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद रमोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कोरोना महामारी के कारण बीते दो सालों से बन्द पड़े विद्यालयों की आर्थिक स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आर्थिक संकट से जूझ रहे विद्यालयों के लिए सहायता की मांग की जाएगी। संगठन ने चिन्ता व्यक्त की है कि कोविड गाइडलाइंस का कई विद्यालय उल्लंघन कर अपने विद्यालयों में बच्चों को बिना ड्रेस के बुलाकर पढ़ा रहे हैं, जो कि गलत है। कहा कि ऐसे विद्यालयों पर विभाग द्वारा यदि किसी तरह की कार्यवाही की जाती है तो संगठन उन विद्यालयों का साथ नहीं देगा। बैठक में जयबीर चंद, धनबीर चौहान, देवेंद्र सिंह राणा, गायत्री बहुगुणा, उषा थपलियाल सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानचार्य एवं प्रबंधक मौजूद रहे।