मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने गंगोत्री धाम भेजी खाद्य सामग्री
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की और से गंगोत्री धाम के लिए इस वर्ष भी खाद्य सामग्री का ट्रक भेजा गया है। राहत सामग्री और प्रसाद से लदे ट्रक को ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री और प्रसाद का ट्रक गंगोत्री धाम के लिए भेजा गया था। इस बार फिर से कोविड कफ्र्यू को देखते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गंगोत्री धाम में प्रसाद और वहां रहने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए खाद्य सामग्री भेजी गई। दो लाख रुपए की राहत सामग्री और प्रसाद से भरा एक ट्रक गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश को सौंपा गया। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा की देवभूमि के तीर्थों पर आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्री के साथ हमारे अतिथि भी हैं। श्रद्धालुओं के रहने व खाने-पीने की उचित व्यवस्था करना केवल सरकार का ही नहीं धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी मनसा देवी ट्रस्ट गंगोत्री धाम का पूरा खर्च उठाएगा। गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पिछले वर्ष लॉकडाउन के अलावा अन्य दिनों में भी गंगोत्री धाम के लिए सामग्री भेजी। कोरोना आपदा में शासन प्रशासन के साथ-साथ आमजन और श्रद्धालुओं के लिए मददगार बने हैं। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने लाखों लोगों को भोजन वितरण से लेकर राशन किट पहुंचाई। उनके इस कार्य के लिए वह हमेशा ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, टीना टुटेजा, प्रतीक सूरी आदि उपस्थित रहे।