श्रीनगर गढ़वाल : आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। नगर क्षेत्र के सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र अभिनव जोशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, वर्तिका नौरियाल ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, श्रेष्ठा बडोनी ने 95.60 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में मयंक सिंह नेगी ने 98.25 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, मयंक लखेड़ा ने 95.25 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, स्तुति चौहान ने 95 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग में इशिका ढौंडियाल ने 88.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रद्धा जैन ने 84 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान,साक्षी ने 80.50 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर ऐन्सी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। कहा कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में स्कूल के 10छात्र, इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 12 छात्रों 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्रों की सफलता का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया। विद्यालय के प्रबंधक जोस वरगीस ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की मेहनत रंग लाई उसी का परिणाम है कि विद्यालय के सभी छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ उत्तम परिणाम दिया है। (एजेंसी)