मंच ने विद्यार्थियों को बांटी स्वेटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कण्वनगरी की ओर से राजकीय इंटर कालेज कांडाखाल लंगूर के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। इस दौरान सदस्यों ने अन्य सामाजिक संस्थान से भी विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
गुरुवार को विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक सत्यप्रकाश थपलियाल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय परिवार के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की जा रही है। प्रधानाचार्य सोमप्रकाश कंडवाल ने कहा कि संस्था की ओर से विद्याथल के तीस बच्चों को स्वेटर दी गई। वहीं, श्री सिद्धबली मंदिर समिति कोटद्वार की ओर से विद्यालय को स्वच्छता अभियान के तहत 14 कूड़ेदान भी भेंट किए गए। इस मौके पर संस्था के महासचिव अजयपाल सिंह रावत, साहित्यांचल के अध्यक्ष जनार्दन बूड़ाकोटी, दुर्गा प्रसाद, भारत भूषण, आशुतोष बेलवाल, आराधना घिल्डियाल, संदीप नेगी, केशवपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।