मंच ने पचास छात्राओं को दी स्वेटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से रजाकीय बालिका इंटर कालेज लालपानी की छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई। इस दौरान मंच ने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी गरीब व असहाय परिवार के बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की पचास छात्राओं को स्वेटर दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने विद्यालय पसिर में उद्योगपति स्व. रतन टाटा की स्मृति में पौधा रोपण कर किया। उन्होंने कहा कि हमें देश की महानविभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि मंच के माध्यम से हर साल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्वेटर वितरित की जाती है। कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज ने स्वेटर वितरित किए जाने पर मंच का आभार जताया। इस मौके पर भुवन मोहन गुसांई, अजय पाल सिंह रावत, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, विजय माहेश्वरी, शालिनी माहेश्वरी मौजूद रहे।