जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर की विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर नागरिक मंच ने रोष जताया है। कहा कि शासन-प्रशासन समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। ऐसे में आमजन को परेशिानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरूवार को व्यापार संघ भवन में नागरिक मंच की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के दशकों बात भी कोटद्वार विकास को तरस रहा है। सड़कों पर फैले अतिक्रमण के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। सड़कों पर हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। नगर निगम व स्थानीय प्रशासन अब तक पार्किंग व्यवस्था भी नहीं बनाया पाया है। सड़कों पर आवारा घूम रहे गोवंश लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गोवंश संरक्षण के नाम पर लाखों खर्च करने के बाद भी नगर निगम इन्हें संरक्षित नहीं कर पाया है। कहा कि वर्तमान में वार्डों में मार्ग मरम्मत का कार्य हो रहा है। लेकिन, मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा। मंच ने जल्द मालन पुल निर्माण के साथ ही गाड़ी पड़ाव में लगने वाली सब्जी की दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने की भी मांग उठाई। कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। इस मौके पर मंच के महासचिव अतुल भट्ट, राजेंद्र सिंह नेगी, पूरण सिंह रावत, विजय माहेश्वरी, राकेश लखेड़ा, अनिल नवानी, विद्या सागर त्यागी, देवव्रत काला, प्रवेश नवानी, सुबोध देवरानी, दिनेश जुयाल, अरविंद धूलिया, एसएन पांडेय आदि मौजूद रहे।