मंच ने उठाई मांग, हल्दूखाता में जल्द शिफ्ट करें ट्रेचिंग ग्राउंड
शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक मंच ने की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक मंच की ओर से बैठक आयोजन की गई। इस दौरान सदस्यों ने गाड़ीघाट में संचालित हो रहे ट्रेंचिंग ग्राउंड को जल्द हल्दूखाता में शिफ्ट करने की मांग उठाई। कहा कि जन समस्याओं के निराकरण को सरकारी सिस्टम को गंभीरता से कार्य करना होगा।
शुक्रवार को नागरिक मंच की मासिक बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन ग्रामीण गुलदार व अन्य जंगली जानवरों का निवाला बन रहे हैं। ऐसे में सरकार को मानव वन्य जीवन संघर्ष रोकन के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। बैठक में कोटद्वार से मसूरी-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन करने, सिद्धबली एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने, नगर निगम में बंद पुस्तकालय को दोबारा संचालित करने, जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी जनता के माध्यम से करवाने, सनेह क्षेत्र में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार मंडी समिति तक करने, आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलवाने, मेडिकल कालेज का निर्माण करवाने की भी मांग उठाई गई। इस मौके पर महावीर सिंह रावत, अतुल भट्ट, हर्षवर्धन ध्यानी, रमेश कोठारी, हरीश चंद्र भदोला, विद्या सागर त्यागी, शंकर दत्त गौड़, राजेंद्र प्रसाद कोटनाला आदि मौजूद रहे।