श्रीनगर गढ़वाल : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार को जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। अलकनंदा, सरस्वती, भागीरथी और मंदाकिनी सदन के बीच रही चैस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सरस्वती हाउस से कक्षा आठ की छात्रा अक्षिता ने प्रथम स्थान, अलकनंदा हाउस से कक्षा छ: की छात्रा परिधि ने द्वितीय स्थान व भागीरथी हाउस से कक्षा आठ की छात्रा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मंदाकिनी हाउस प्रथम, अलकनंदा हाउस द्वितीय व सरस्वती हाउस तृतीय स्थान पर रहे। कैरम प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भागीरथी हाउस से कक्षा आठ के सुधांश डिमरी व हैप्पी रावत प्रथम स्थान पर रहे, मंदाकिनी हाउस से कक्षा आठ के सोमेश नौटियाल व सचिन महर द्वितीय व अलकनंदा हाउस से कक्षा आठ के आरव बुटोला व शिवांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मंदाकिनी हाउस से कक्षा सात की अक्षिता व कक्षा छ: से आंचल ने प्रथम स्थान, अलकनंदा हाउस से कक्षा छ: की अंशिका व परिधि ने द्वितीय स्थान व भागीरथी हाउस से कक्षा आठ की खुशी व खुशी पोखरियाल तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर कमल प्रकाश नौटियाल, देवेंद्र कुमार भट्ट, मिनाक्षी भंडारी, प्रीति नौटियाल, दिगपाल सिंह चौहान, सहित उनियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)