भूस्खलन से खतरे की जद में आया मांदरा गांव

Spread the love

नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के मांदरा गांव के नीचे हुए भारी भूस्खलन से शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट छतियारा-खवाड़ा मार्ग करीब 24 घंटे बाद सुचारू हो सका है। हालांकि अभी भी भूस्खलन पूरी तरह थमा नहीं है। रुक-रुक कर मलबा सड़क पर आ रहा है। जिससे गांव खतरे की जद में आ गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के बाद मांदरा गांव के नीचे की पहाड़ी से लगातार मिट्टी और चट्टानें खिसक रही हैं। इससे सड़क पर मलबा जमने के साथ वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ रही है। कई बार मशीनों से मलबा हटाने के कुछ ही घंटों बाद फिर से रास्ता बंद हो जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने और उचित ट्रीटमेंट करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि मांदरा गांव पहले से ही आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है और यदि समय रहते स्थायी समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। गांव में पिछली वर्ष की प्राकृतिक आपदा के दौरान भी भूस्खलन और भूधंसाव हुआ था, जो अनवरत जारी है। पूरा गांव खतरे की जद में है। लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि मार्ग को फिलहाल यातायात के लिए खोल दिया गया है। लेकिन भारी बारिश होने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है। ऐसे में मौके पर मशीन और टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *