हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पोर्टल में आवश्यक रूप से एंट्री करें
आशा कार्यकत्री और एएनएम को दिया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर विकासखंड दुगड्डा के राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय मोटाढाक में समस्त आशा कार्यकत्री व एएनएम को परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच करने, उपयुक्त उपचार व सलाह हेतु जानकारी दी गई। उन्हें हाई रिस्क प्रेगनेंसी को पोर्टल में आवश्यक रूप से एंट्री के लिए कहा गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि फील्ड लेबल पर प्रत्येक आशा व एएनएम विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यक्रमों की प्रगति को आवश्यक रूप से ऑनलाइन दर्ज करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड की समस्त आशा व एएनएम को परिवार नियोजन साधनों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करने व उसे लक्ष्य दम्पत्तियों तक पहुंचाने के बाद उसकी ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर नीरज डोभाल ने आशा कार्यकत्री व एएनएम को स्टॉक व सॉफ्टवेयर को अपडेट करने एवं परिवार कल्याण साधनों की डिमांड व इंडेट करने के सम्बन्ध में बताया कि पहले परिवार कल्याण साधनों को जिला स्तर से ब्लॉक स्तर पर भेजा जाता था, जिसकी आशा व एएनएम द्वारा पात्र लाभार्थियों को देने के उपरान्त ऑफलाइन एंट्री की जाती थी, परन्तु वर्तमान में ब्लाक स्तर पर सभी आशायें परिवार नियोजन साधनों की ऑनलाइन डिमाड व पात्र दम्पत्तियों को देने के उपरान्त उनका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अश्विनी, जिला सलाहकार एनसीडी स्वेता गुसाईं, जिला.ई.सी. कॉर्डिनेटर शकुंतला नेगी, ब्लाक कॉर्डिनेटर अनीता दीपक सहित आशा कार्यकत्री व एएनएम उपस्थित रहे।