निर्वाचन में लगे सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम लगाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : 19 अप्रैल, 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में बनाए गए डिस्पेच सेंटर में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने नोडल अधिकारी परिवहन एवं नोडल अधिकारी जीपीएस को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन में उपयोग में लाएं जाने वाले सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से जीपीएस सिस्टम लगाएं।
निष्पक्ष, स्वतंत्र निर्वाचन कराने के लिए विधानसभा केदारनाथ की दूरस्थ क्षेत्रों की 7 पोलिंग पार्टियां बुधवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में रवाना की गई। दोनों विधान सभाओं की 355 पोलिंग पार्टियां 18 अप्रैल को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी पोलिंग पार्टियों को उनके संबंधित बूथों पर तैनाती एवं निर्वाचन सामग्री वितरण की ससमय उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी खानपान को भी निर्देश दिए हैं कि गुरूवार को रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए खानपान की समय से उचित व्यवस्था कराएं तथा खाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही रवाना होने से पूर्व सभी पोलिंग पार्टियों को खाना/नाश्ता अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। नोडल अधिकारी योगेंद्र चैधरी ने बताया कि रुद्रप्रयाग विधानसभा में बुधवार दोपहर तक कुल 243 अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मताधिकार का प्रयोग कर लिया गया है। इसी तरह निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए कार्मिकों को जो अपने मतदान केंद्र पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 07-विधानसभा केदारनाथ में बुधवार दोपहर तक 665 अधिकारियों/कार्मिकों तथा रुद्रप्रयाग विधान सभा के 588 अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा ईडीसी फार्म प्राप्त कर लिया गया है जो निर्वाचन के दिन अपने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रमोद सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।