वाहनों में कूड़ादान लगाना हुआ अनिवार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब निजी व व्यावसायिक वाहनों में डस्टबिन अथवा डस्टबैग लगाना अनिवार्य हो गया है। सड़कों को स्वच्छ रखने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। संभागीय परिवन अधिकारी ने सभी निजी व व्यावसायिक वाहनों में कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था हेतु डस्टबीन अथवा डस्टबैग अनिवार्य रूप से लगाये जाने के निर्देश दिए है।
माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश अनुपालन हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने सभी निजी व व्यवसायिक वाहनों में कूडे के निस्तारण की व्यवस्था हेतु डस्टबीन/डस्टबैग अनिवार्य रूप से लगाये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक एवं परिचालक अपने-अपने वाहनों में कूडे के निस्ताण हेतु डस्टबैग अथवा डस्टबीन प्राथमिकता के आधार पर लगाएं। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान निजी व व्यवसायिक वाहनों में डस्टबीन अथवा डस्टबैग न पाये जाने के फलस्वरूप नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।