मनदीप सिंह अध्यक्ष और गौरव पांडे बने उपाध्यक्ष
हल्द्वानी। भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग में मंगलवार को विभागीय छात्र परिषद के वार्षिक चुनाव हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी ड़ राजेश्वर कमलकांत ने बताया मंगलवार को विभाग में सत्र 2023-24 के लिए छात्र परिषद का चुनाव किया गया। जिसमें 6 पदों पर चुनाव सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। मतदान के बाद परिणाम घोषित किए गए। जिसमें एमफार्मा के मनदीप सिंह अध्यक्ष, बीफार्मा के गौरव पांडे उपाध्यक्ष, बीफार्मा के मोहित सिंह महासचिव, एमफार्मा के चेतन दोसाद खेल सचिव, बीफार्मा के छात्र अमन भट्ट सांस्तिक सचिव व बीफार्मा के छात्र नकुल भारद्वाज उपसचिव निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रो़ अनीता सिंह ने शपथ दिलाई। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी अरविंद जंतवाल, मो़ रिजवान, ड़एल एस रौतेला, नरेंद्र नेगी, ललित उपाध्याय, त्रिभुवन सुयाल, संतोष बुधलाकोटी, अनिल कुमार मौजूद रहे।