मानदेय नही मिलने से खफा मनरेगा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
अल्मोड़ा। विकास खंड ताड़ीखेत में मनरेगा के तहत कार्यरत कार्मिकों ने 6 माह से वेतन नहीं मिलने पर विरोध जताया। सरकार से जल्द मानदेय देने की मांग की। मामले को लेकर सीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा। सीडीओ को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने ने कहा कि एक और कोरोना काल में बीते 6 माह से अधिक समय से कार्मिकों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इससे कार्मिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वेतन नहीं मिलने से कार्मिक मानसिक तनाव में है। वही दूसरी ओर विभाग में रोजगार सहायक, कनिष्ठ अभियंता, कंप्यूटर आपरेटर पद पर नए कार्मिकों की तैनात की जा रही है। इससे भविष्य में वेतन के लाले पड़ सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्तिया भी नियमानुसार नहीं हो रही है। उन्होंने सीडीओ को ज्ञापन सौंप ज्ञापन में नई नियुक्तियों पर रोक लगाने, कार्मिकों का अवशेष वेतन का जल्द भूगतान करने की मांग की। यहां देवेंद्र मेहरा, विमल, प्रदीप कुमार, नीरज गिरी, धीरज भट्ट, गोपाल फत्र्याल, ललित मोहन, संदीप किरमोलिया, विकास बिष्ट, प्रमोद कुमार, विजय बिष्ट, गोविंद गुसाई, विवेक चंद्र आदि मौजूद रहे।