मंदिर में बाहरी व्यक्तियों द्वारा पार्टी करने से ग्रामीण नाराज
संवाददाता, नैनीताल। करकोटक नागराज मंदिर में कुछ बाहरी लोगों द्वारा रात को पहुंचकर पार्टी करने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। पांडेगांव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोमवार को प्रधान पूरन लाल व बीडीसी सदस्य ममता बिष्ट को दी। ग्रामीणों की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता नितेश बिष्ट की अगुवाई में बीडीसी सदस्य ममता बिष्ट, प्रधान पूरन लाल करकोटक चोटी पहुंचे। बताया कि मंदिर के आसपास शराब की बोतलें, मांस के अवशेष समेत अन्य खाने-पीने की चीजें पड़ी मिलीं। उन्होंने उप प्रधान विनोद पांडे, कृष्ण चंद्र, मनोज कुमार व हीला लाल आदि ग्रामीणों की मदद से मंदिर के आसपास पड़े खाने-पीने की वस्तुओं की सफाई कर मंदिर के चारों ओर बैरिकेटिंग कर दी है। इसकी सूचना राजस्व व भीमताल पुलिस को भी दे दी गई है। बताया कि कई दिनों से कुछ लोग दिन ढलते ही नागराज मंदिर पहुंच कर यहां देर रात तक पिकनिक मना रहे हैं। इससे ग्रामीणों में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है। बता दें करकोटक चोटी से मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों का विहंगम दृश्य दिखाई देता है और यह क्षेत्र एकांत है। यहां प्राचीन नागराज करकोटक का मंदिर है।