3578 रूपये प्रति कुंतल की दर से 31 जनवरी तक होगी मंड़ुवे की खरीद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल अपूर्वा पाण्डे ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 9600 मीट्रिक टन मंडुवा क्रय करने हेतु राज्य सरकार को अनुमति प्रदान की गई है। क्रय किये गये मंडुवा को पीडीएस, आंगनवाडी एवं विद्यालयों में मिड डे मील के माध्यम से वितरित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद अन्तर्गत मंडुवे की खरीद की समय सीमा 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई है। मंडुवा क्रय किये जाने हेतु सहकारिता विभाग को जनपद अन्तर्गत नोडल नामित किया गया है, जिसके अन्तर्गत सहकारिता विभाग द्वारा संचालित जनपद की समस्त प्राथमिक साख सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से मंडुवा क्रय करते हुए क्रय धनराशि का भुगतान किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी कहा कि जनपद क्षेत्रातंर्गत कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 3578 (तीन हजार पांच सौ अठ्ठत्तर) रूपये प्रति कुन्तल के आधार पर मंडुवा क्रय किया जायेगा। कहा कि इस कार्य में कृषि, उद्यान व ग्राम्य विकास के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के किसानों को विक्री मूल्य एवं क्रय केन्द्र की जानकारी प्रदान की जायेगी। किसानों से क्रय किये जाने वाले मंडुवे को सम्बन्धित क्षेत्र में स्थित सहकारी समितियों तक पहुंचानें में सहायता प्रदान की जाए। इसके साथ-साथ सहकारिता विभाग के समस्त समितियों द्वारा मंडुवें को क्रय किये जाने से पूर्व गुणवत्ता की जांच एवं अवशिष्ट पदार्थों की जांचोपरान्त क्रय किया जायेगा। कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा जिन किसानों से पूर्व में 2700 रूपये प्र्रति कुंटल की दर से मंडुवा क्रय किया गया है, उन्हें भी न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं क्रय मूल्य का अन्तर 878 रूपये प्रति कुन्तल का अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा।