सड़कों के सुधारीकरण को मंत्री से मांगा बजट
उत्तरकाशी। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत सड़कों के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत करने को लेकर लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र सौंपा। जिस पर लोनिवि मंत्री की ओर से आवश्यक कार्यवाही की गई। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने लोक निर्माण व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मुलाकात की। इस मौके पर विधायक ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने यमुनोत्री विधानसभा की सड़कों हेतु सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए धन स्वीकृति को लेकर पत्र दिया। उन्होंने ने कहा है कि केंद्र सहायतित मोटर मार्ग सुधार मद से विधानसभा में कल्याणी-जुणगा मोटर मार्ग चौड़ीकरण, प्रान्तीय खण्ड बड़कोट पौरी पुल मोटर मार्ग का डामरीकरण, सुनाली डाडागांव मोटर मार्ग का डामरीकरण, राजतर-राजगढ़ी मोटर मार्ग के टटाऊ से क्वालगांव-पुजेली मोटर मार्ग का डामरीकरण, राजगढ़ी-गंगराड़ी मोटर मार्ग का डामरीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग से डंडालगांव मोटर मार्ग का डामरीकरण, राजगढ़ी-मस्सू मोटर मार्ग का डामरीकरण, पंजियानी मोटर मार्ग का डामरीकरण, बचौरा-डांडागांव मोटर मार्ग का डामरीकरण, मोरगी-कौडा फेडी मोटर मार्ग का डामरीकरण, बनचौरा बनगांव मोटर मार्ग से रीखाण गांव मोटर मार्ग का सुधार व डामरीकरण, कल्याणी हरेती से जिनेथ-पैंथर मोटर मार्ग का डामरीकरण सहित उक्त मोटर मार्गों का सुधारीकरण एवं डामरीकरण प्राथमिकता से आवश्यक है।