बैठक में अनुपस्थित रहने पर सहायक श्रमायुक्त सहित पांच अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने उद्योग मित्र समिति की समीक्षा बैठक में सहायक श्रमायुक्त कोटद्वार, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पौड़ी, सीटी मिशन मैनेजर शहरी विकास पौड़ी, मत्स्य अधिकारी एवं सहायक निदेशक रेशम पौड़ी के अनुपस्थित रहने पर एवं खादी ग्रामोद्योग विकास अधिकारी पौड़ी का पीएमईजीपी योजना पर कम प्रगति होने पर स्पष्टीकरण तलब किया। जिलाधिकारी ने कहा कि एकल खिड़की पोर्टल की मदद से जनता को उद्योग से जोड़ने के लिए काम आसान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों की विभागवार सूची उपलब्ध कराएं, जिसका समय पर निस्तारण किया जा सकेगा।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बुधवार को ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अंतर्गत फीड बैक डाटा सुधार एवं एकल खिड़की व्यवस्था अंतर्गत लम्बित प्रकरणों के निस्तारण तथा उद्योग मित्र समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त करे। साथ ही महा प्रबंधक जिला उद्योग को सिंगल विन्डो पर कार्य करने की प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। जिससे अपने औद्योगिक स्वरोजगार करने हेतु लोगों को पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने उद्योग मित्र समिति की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न स्वरोजगार के लिए आये आवेदनों को चेक कर तथा समय पर रोजगार देना सुनिश्चित करें, जिससे बेरोजगार लोग समय पर रोजगार कर सकेंगे। वहीं मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित सिंगल विंडो पोर्टल पर कार्य अभ्यास करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. जोगदण्डे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की संपूर्ण जानकारी पोर्टल में अपलोड करें, जिससे स्वरोजगार इच्छुक व्यक्तियों को विभागों के चक्कर ना काटने पड़ेंगे। उन्होंने रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त लक्ष्य को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कहा कि संबंधित बैंकर्स से समन्वय कर लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराये। ताकि आवेदकों को समय पर अपने उद्यम स्थापित करने में लाभ मिल सकें। रजनीश कुमार एवं राहुल कश्यप ने सिंगल विंडो कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इला गिरी, उद्योग महाप्रबंधक मृत्युंजय सिंह, मुख्य कोषाधिकारी लखेंद्र गोंथियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस नेगी, सहायक एलडीएम भूपेश नौटियाल, पीएसडब्ल्यू विनोद कुमार उनियाल, ईओ नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट, ईओ दुगड्डा हर्षवर्धन, सतपुली सुशील बहुगुणा, उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, एसीएमओ डॉ. एके तोमर, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।