मंगलवार को सभी मीट की दुकानें बंद रखें
बागेश्वर। मंगलवार को सभी मीट की दुकानें बंद नहीं होने पर विहिप-बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन सौंपकर नियमों का सख्ती से पालन कराने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति से जुड़े कार्यकर्ता नगर पालिका में पहुंचे। यहां उन्होंने ईओ राजदेव जायसी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने मंगलवार को मीट की दुकानें खोले जाने का विरोध किया। उनका कहना है कि हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने का नियम है, लेकिन कई दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोलकर मीट बेचने का धंधा करते हैं। जिससे उनकी आस्था पर ठेस पहुंच रही है। उनके कार्यकर्ताओं ने कई बार ऐसे दुकानदारों को पकड़ा भी है और इसकी शिकायत पालिका से भी की है। इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग रही है। उन्होंने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जो मनमानी पर उतर आए हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप के जिला संयोजक विजय परिहार, आकाश कुमार, लक्ष्मण कुमार, सचिन कुमार, योगेश तिवाड़ी, भुपेश कुमार, भास्कर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।