मांगें पूरी न होने पर पर्यावरण मित्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सफाई कार्य से ठेका प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त किये जाने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। संघ से जुड़े पर्यावरण मित्रों ने जल्द ही मांगों पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर पर्यावरण मित्रों ने प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष शशि ने बताया कि पर्यावरण मित्र लंबे समय से मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन करने, पर्यावरण मित्रों का जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा कराए जाने, पर्यावरण मित्रों को राज्य कर्मचारियों की भांति भत्ते दिए जाने, आंवटित आवासों का मालिकाना हक दिए जाने, स्थानीय निकाय सहित अन्य विभागों से सफाई कार्य से ठेका प्रथा पूर्ण रूप से समाप्त करने, सफाई कर्मचारियों के स्थायी पदों की भर्ती शुरू करने, मौहल्ला स्वच्छता समिति, संविदा व आटसोर्स कर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने सहित 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिस कारण पर्यावरण मित्रों में रोष पनप रहा है। कोई निर्णय नहीं ले रही है। जिससे पर्यावरण मित्र अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में संरक्षक नरेंद्र घाघट, अध्यक्ष शशि, उपाध्यक्ष धीरज केडियाल, ज्वाला प्रसाद, प्रदेश सचिव दिलेंद्र गोडियाल, कोषाध्यक्ष अजय केशियाल, सह सचिव बीरेंद्र, मनोज कुमार, रवि कुमार, दिनेश, गुड्डी देवी, प्रवेश देवी, पुष्पा देवी, रश्मि, सन्नो देवी, कुसुम, मीरा, गुड्डी, राजकुमारी, अनोस, दीपा, सविता देवी सहित अन्य सफाई कर्मचारी शामिल थे।