रुद्र सेना की चकराता कोर कमेटी के मनीष बने अध्यक्ष
विकासनगर। आर्य समाज मंदिर में मंगलवार को रुद्र सेना की बैठक में विकासनगर बाजार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने पर चिंता जाहिर की गई। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। नव गठित कार्यकारिणी ने सनातन और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया। बैठक में सर्वसम्मति से चकराता रुद्र सेना कोर कमेटी के अध्यक्ष पद पर मनीष रावत, महामंत्री सचिन खन्ना, दिनेश चौहान, राहुल चौहान, प्रवीन रावत, उपाध्यक्ष अंकित तोमर, विपिन जोशी, सुनील, समिति के सदस्य पद पर जयदीप राणा, पवन कुमार, रोहित चौहान आदि नियुक्त किए गए। पालक पद पर अजय तोमर, ऋषभ तोमर, संयोजक के पद पर गजेंद्र सिंह राणा, पूरण सिंह राणा, जयपाल सिंह चौहान, राजेन्द्र चौहान, दिनेश राठौर, विधिक सलाहकार के पद पर अधिवक्ता अनिल राय और प्रताप सिंह नेगी को चुना गया। समिति के संरक्षक के रूप में केसर सिंह चौहान, श्याम दत्त जोशी, सूरज सिंह, सतीश चौहान, आनंद सिंह, दिनेश चौहान, सुनील तोमर को चुना गया। रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी ने कहा कि यह संगठन केवल उनका नहीं है, बल्कि सभी सदस्यों का है। क्षेत्र में कोई भी अनुचित घटना घटती है तो रुद्र सेना के सभी सदस्य एकजुट होकर उसका सामना करेंगे। कहा कि रुद्र सेना वर्तमान में प्रदेश के 13 जिलों में सक्रिय है और इसके सभी सदस्य पूरी निष्ठा के साथ संगठन के उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं। कहा कि विकासनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत तरह से लगी ठेलियों को हर हाल में हटवाया जाएगा।