देहरादून। इंडियन कॉम्बैट लीग (आईसीएल) सीजन-8 में मनीष सिंह और उर्वशी बेस्ट फाइटर बने। परेड ग्राउंड के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खिताबी मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और टाइटिल बेल्ट देकर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबले में टाइटिल बेल्ट और इनामी राशि के लिए 14 खिलाड़ियों के बीच सात मुकाबले हुए। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों 3 टाइटिल बेल्ट पर कब्जा जमाया। माहरा ने दून में पहली बार आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की। सात आईसीएल टाइटल बेल्ट विजेताओं में मणिपुर के जेफ्टर बैम्टक और कियाम इनासन, उत्तराखण्ड के सागर चौहान, आकाश रावत, मनीष सिंह, हरियाणा के विशाल कोटच, उत्तर प्रदेश के अश्वनी तोमर रहे। लीग के बेस्ट फ़ाइटर का खिताब उत्तराखण्ड के विशाल सिंह और गुजरात की उर्वशी को मिला। खिलाड़ियों को आईसीएल टाइटिल बेल्ट के साथ प्रोत्साहन राशि दी गई। अति विशिष्ठ अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। संचालन आयोजक एवं निदेशक आयोजन समिति सतीश जोशी ने किया। अध्यक्षता मुए थाई इंडिया के महासचिव श्रीराम चौधरी ने की। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, खेमेन्द्र गंगवार, भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी कमलेश उनियाल, भूपेन्द्र भारत आदि मौजूद थे।