लैंसडौन विस से मनीष सुंदरियाल ने ठोकी ताल
-मनीष सुंदरियाल ने कांग्रेस पार्टी से पेश की है दावेदारी
-लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र से लड़ चुके हैं निर्दलीय चुनाव
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। इसी के तहत लैंसडौन निवासी मनीष सुंदरियाल ने कांग्रेस पार्टी से लैंसडौन विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है। उनका कहना है कि यदि पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो वह भाजपा को काफी अंतर से मात दे सकते हैं।
मंगलवार को प्रेस को जारी बयान में डुंगरी (बसोली), गुजडू धुमाकोट लैंसडौन निवासी मनीष सुंदरियाल ने कहा कि वह पहले भी लैंसडौन विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं और वह क्षेत्र में काफी समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। जिससे उनकी क्षेत्रीय जनता के बीच काफी अच्छी पकड़ है। अब जब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है तो पार्टी भी उन पर भरोसा जताते हुए लैंसडौन विधानसभा से टिकट अवश्य देगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक दिलीप रावत का 10 वर्ष का कार्यकाल बेहद ही निराशाजनक रहा है। वह क्षेत्र के विकास के बजाय, बर्तन बांट रहे हैं, जो कि विधायक निधि का दुरुपयोग है। मनीष सुन्दरियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के धुमाकोट दौरे को भी फेल बताया। कहा कि पिछले पांच सालों में उन्हें क्षेत्र की याद नहीं आई और अब जनता को लुभाने के लिए झूठी घोषणाएं कर गए। लेकिन, जनता भी भाजपा की इस चाल को खूब समझ रही है और कांग्रेस के पक्ष में एकजुट हो रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी नेतृत्व से अपील की है कि लैंसडौन विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया जाए, जिससे वह कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर सकें।