200 मीटर दौड़ में मनीषा तो लंबी कूद में गौरव ने मारी बाजी,

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी द्वारा युवाओं में शारीरिक विकास और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए विकासक्षेत्र कल्जीखाल में इंटरमीडिएट कॉलेज डांगीधार के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल नानसू ने युवा मंडल अगरोड़ा को 24-5 से परास्त किया। बालीबॉल प्रतियोगिता में युवा मंडल ज्वाल्पाधाम ने नानसू को 15-05 से हराकर जीत दर्ज की। लम्बी कूद में गौरव थपलियाल ने ग्राम ज्वाल्पाधाम प्रथम, हिमांशु जोशी ग्राम ज्वाल्पाधाम ने द्वितीय, अंकित ग्राम गहड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल गतिविधियों के अंतर्गत पुरुष व महिला वर्ग की पांच खेल गतिविधियां क्रमश: कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद, बैडमिंटन, बालीबॉल आयोजित की गयी। महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में नैंसी एवं कनिष्का की जोड़ी ़ ने सलोनी एवं रिया की जोड़ी को परास्त किया। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में मनीषा नेगी ग्राम गहड़ प्रथम, नैंसी ग्राम गहड़ द्वितीय, कनिष्का ग्राम दोलिण्डा तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश चन्द्र प्रधानाचार्य, इंटरमीडिएट कॉलेज डांगीधार ने कहा वर्तमान परिदृश्य में समय की उपयोगिता की समझ युवाओं में बेहद जरुरी है। खेलकूद युवाओं के भविष्य का एक बेहतर माध्यम बन सकता है समय का सही उपयोग करने से हमारा तन और मन स्वस्थ रहता है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पश्चात जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में जिले के खेल मैदान कण्डोलिया में आयोजित की जायेगी, जिसमें संकुल स्तर की विजेता टीमों को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मनोज कुमार, स्वयं सेवी कविता पंवार ने किया। खेल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में इंटरमीडिएट कॉलेज डांगीधार के वीरेन्द्र प्रसाद मुण्डेपी प्रवक्ता, संजय कुमार नौडियाल प्रवक्ता, मनोज कुमार प्रवक्ता रहे। विजेता टीमों को टी-शर्ट, मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिता में युवा मंडल नानसू, ज्वाल्पाधाम, घीड़ी, दोलिण्डा, अगरोड़ा, पल्ली, तोली, ध्वीली, कोलड़ी, ख्वीड़, गहड़ आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कॉलेज डांगीधार के प्रवक्ता भास्कर मंमगाई, पंकज शाह, मनबर सिंह, सरस्वती चैधरी, सार्थक भट्ट, नूतन भण्डारी, रिया नेगी, निर्मल नेगी, हिमांशु जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *