मनियारस्यूं ने जीती गिंदी, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली: मां भुवनेश्वरी मंदिर प्रांगण में गेंद मेले मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। इस दौरान मनियारस्यूं ने गींदी अपने पाले में लेजाते हुए जीत दर्ज की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के विधायक राजकुमार पोरी, विशिष्ठ अतिथि में दिगमोहन नेगी, ब्लॉक प्रमुख मीणा राणा व द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिलाओं ने थडिया व चौफला पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने भी दर्शकों को मन मोह लिया। इसके उपरांत मनियारस्यूं व लंगूर पट्टी के मध्य गिंदी प्रतियोगिता हुई। जिसमें मनियास्यूं ने जीत हासिल की।