देहरादून । टोक्यो पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का रुद्रपुर में भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को रुद्रपुर स्थित इंदिरा बंगाली कलोनी निवासी अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
बता दें कि मनोज सरकार ने पैरालंपिक में बैडमिंटन की एसएल-3 कैटेगरी में कांस्य पदक अर्जित किया है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मनोज सरकार शनिवार को रुद्रपुर पहुंचे, जहां उनका स्वागत सत्कार किया गया।
मनोज सरकार की विजय रैली में तिरंगा लहराकर मनोज सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए गए। लोगों ने फूल माला पहनाकर व आतिशबाजी कर शहर में विजय रैली निकाली। खेल प्रेमियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, मनोज सरकार की पत्नी रेवा सरकार, भाई मनमोहन सरकार, राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी हरीश चौधरी, अक्षत रुहेला समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को सरकार की ओर से 50 लाख और राजपत्रित नौकरी प्रदान करने की घोषणा की गई है।