जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड रिखणीखाल के न्याय पंचायत ढौंडियाल में शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पचास मीटर दौड़ बालक वर्ग में मंजीत व बालिका वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय हाईस्कूल कोटडीसैंण में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान शांति देवी प्रभारी समन्वयक सुदीप आर्य, क्रीड़ा समन्वयक राजेश रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने वाले विद्यार्थियों को जीवन में अवश्य सफलता मिलती है। इस दौरान पचास मीटर दौड़ बालक वर्ग में मंजीत, आयुष, आरंभ सौ मीटर दौड़ में आयुष, मंजीत, शिवांश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। चार सौ मीटर दौड़ में आरंभ प्रथम, सौरभ द्वतीय एवं रितिका तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग पचास मीटर दौड़ में वैष्णवी, रियांशी, निहारिका सौ मीटर दौड़ में वैष्णवी, अनिका, मीनाक्षी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। खो-खो बालक में कोटड़ी ने गाड़ियों को हराया, जबकि बालिका वर्ग में गाड़ियों ने कोटड़ी को हराया। लम्बी कूद में मंजीत कोटड़ी व आरंभ कोटड़ी प्रथम, द्वितीय रहे। जबकि, बालिका वर्ग में वैष्णवी कोटड़ी प्रथम तथा रियांशी गाड़ियों द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में बिष्णुपाल सिंह नेगी, लक्ष्मी टम्टा, कल्पना धूलिया, डा. अम्बिका प्रसाद ध्यानी, बबीता रावत, लक्ष्मण गुसाईं आदि मौजूद रहे।