जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बेहतर समाज सेवा के लिए राजेश्वरी करूणा बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय सर्वोदय चौक हल्दूखाता सह संस्थापिका मंजू रावत को विज्ञान प्रयोगधर्मी महिला सम्मान से सम्मानित किया गया है। मंजू रावत को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से यह सम्मान दिया गया।
सीआईएमएस कुंआवाला, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम प्रो. डा. अनिल रावत, डा. मंजु सुंदरियाल, डा. रंजना रावत, सीआईएमएस के एडवोकेट ललित जोशी ने समाज सेवा के लिए मंजू रावत को सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डा. सुरेंद्र लाल आर्य ने मंजू रावत को सम्मानित किए जाने का स्वागत किया। कहा कि मंजू रावत को सम्मान मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।