मनमानी मजदूरी पर रोक लगाने की मांग
अल्मोड़ा। नगर और आसपास के इलाकों में राजमिस्त्रियों, लेबरों से ली जा रही मनमानी मजदूरी को कम करने की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में ईओ को ज्ञापन दिया है। जल्द मजदूरी कम करने की मांग उठाई।ईओ से कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में राजमिस्त्रियों, लेबरों, नेपाली श्रमिकों, कारपेंटर,गाड़ी ढोने वाले श्रमिकों, लेंटर डालने वाले मजदूरों, रंग चूना करने वाले मजदूर मनमानी मजदूरी ले रहे हैं। कोरोनाकाल में श्रमिक लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर दोगुनी मजदूरी तक वसूल कर रहे हैं। जो एक तरह से अवैध है। कांग्रेसजनों ने ईओ से मांग की है कि 15 दिन के भीतर सभी श्रमिकों की मजदूरी तय कर सूची सार्वजनिक की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे, रमेश नेगी आदि मौजूद रहे।