बेस्ट रनर्स के मनोज ने 12 विद्यालयों के विद्यार्थियों को दी सहायता

Spread the love

अल्मोड़ा। मनोज बिष्ट, बेस्ट रनर्स यूएसए द्वारा 12 विद्यालयों के मातृहीन पितृहीन विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की गई है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कपिल नयाल प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग ने बताया कि पीएम श्री जीआईसी अल्मोड़ा, पीएम श्री जीजीआईसी अल्मोड़ा, जीआईसी बसर, जीआईसी कठपुड़िया, जीआईसी कमलेश्वर, जीआईसी भगतोला, जीआईसी चौरा हवालबाग, जीआईसी रेंगल, जीजीआईसी एनटीडी, जीआईसी बिरोड़ा एवं पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के 135 विद्यार्थियों को शैक्षिणिक प्रोत्साहन के अन्तर्गत यह सहायता प्रदान की गई है। इस सहायता में प्रत्येक विद्यार्थी को ट्रैक सूट, जूते, स्वेटर, 2 जुराब, वाटर बॉटल, ज्योमेट्री बॉक्स, बैग, छाता और टोपी प्रदान किए गए हैं। इस हेतु इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया जिन्होंने ऐसे बच्चों की पहचान की। समस्त विद्यालयों में यह सामग्री वितरित की गई एवं इन्हें पाकर ये विद्यार्थी अत्यंत खुश हुए। समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों राजेश बिष्ट, विजया पंत, डॉ दीप जोशी, कमान सिंह खड़ायत, राजेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्रकला वर्मा, कमल जोशी, नवीन सोराड़ी, विनीता मेहता, कीर्ति चटर्जी एवं इन विद्यालयों के शिक्षकों ने इस सहायता हेतु मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स का आभार प्रकट किया है। इससे पूर्व भी गत वर्ष मनोज बिष्ट द्वारा 12 विद्यालयों में कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस व इंटरैक्टिव बोर्ड, योगा मैट, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम आदि सामग्री प्रदान की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *