मनरेगा योजना से नहरों व गूलों की मरम्मत कराई जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई गूलें व नहरें जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। किसान पानी के अभाव में धान की पौध नहीं बो पा रहे है। मेयर ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मनरेगा योजना से सिंचाई नहरों व गूलों की मरम्मत के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार भाबर में सिंचाई नहरें एवं गूलों की हालत बहुत की दयनीय हो रखी है, सिंचाई नहरों एवं गूलें क्षतिग्रस्त होने से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। महापौर ने कहा कि कई बार शासन से भी नहरों की मरम्मत के लिए धनराशि दिये जाने की मांग की गई, लेकिन अभी तक शासन स्तर से कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। जिस कारण नहरों व गूलों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। धान की पौध बोने का समय आ गया है, लेकिन खेतों तक पानी न पहुंच पाने के कारण किसान पौध नहीं बो पा रहे है। महापौर ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत नहरों व गूलों की मरम्मत के लिए धनराशि दी जानी चाहिए, ताकि बरसात से पहले ही क्षतिग्रस्त नहरों एवं गूलों की मरम्मत की जा सके और किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकें।