शिव कथा श्रवण मात्र से दूर हो जाते हैं मनुष्य के कष्ट: आचार्य राकेश लखेड़ा
द्वारीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पाली में कलश स्थापना के साथ शुरू हुई शिव कथा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पाली में कलश स्थापना के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान कथावाचक आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने श्रद्धालुओं को कथा के महात्म्य के बारे में बताया। कहा कि कथा श्रवण मात्र से मनुष्य के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं।
प्रथम दिन की कथा का वाचन करते हुए आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने यह बात कही। कहा कि शिव महापुराण दिव्यता से परिपूर्ण ग्रंथ है। भगवान शिव सुख एवं कल्याण के स्त्रोत हैं। कथा सुननी बहुत ही आसान है, लेकिन उस पर अमल करना व उसमें उतरने की कला मनुष्य को अपने भीतर प्रकट करनी होगी। उन्होंने सत्संग का महात्म्य बताते हुए कहा कि सत्संग दो शब्दों के जोड़ से मिलकर बना है। यह शब्द हमें सत्य यानि परमात्मा और संग अर्थात मिलन की और इंगित करता है। जो मनुष्य परमात्मा को सब कुछ मानकर अपना जीवन जीता है उसके समस्त कष्ट प्रभु हर लेते हैं। इस मौके पर मनोज काला, प्रमोद चौहान, हनुमान सिंह, दीपक चौहान, दीपेंद्र रावत, सुभाष काला, मनोज नेगी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।