थलीसैंण महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है। चैम्पियन का खिताब बालिका वर्ग में मानसी एमए प्रथम सेमेस्टर, बालक वर्ग में प्रदीप सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर ने जीता।
शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं अन्तिम दिन 200 मी. दौड़ बालक वर्ग में प्रदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं संदीप सिंह, बालिका महिला वर्ग में मानसी, सरस्वती एवं साक्षी, 400 मी. बालक वर्ग में प्रदीप सिंह, प्रवीण सिंह एवं वासुदेव सिंह, बालिका वर्ग में सरस्वती, लक्ष्मी एवं मानसी, 800 मी. बालक वर्ग प्रवीण सिंह, अमित सिंह एवं नरेन्द्र सिंह, बालिका वर्ग में लक्ष्मी, मानसी एवं सुमन, ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रवीण सिंह, गुलाब सिंह एवं प्रदीप सिंह, बालिका वर्ग में मानसी एवं प्रीति, लम्बी कूद बालक वर्ग में सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह एवं वासुदेव, बालिका वर्ग में सुनीता, मानसी एवं प्रीति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक व बालिका वर्ग में कला संकाय, रस्सा-कस्सी बालक व बालिका वर्ग में कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंतर संकाय प्रतियोगिता के आधार पर कला संकाय विजेता रहा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विकास प्रताप आदि मौजूद थे।