नशे के खिलाफ बाइक रैली में मानसी व प्रकाश ने मारी बाजी
-पुलिस व लायंस क्लब की ओर से आयोजित की गई बाइक रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यातायात नियमों व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने और नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस व लायंस क्लब की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में बेहतरीन प्रदर्शन कर मानसी व प्रकाश ने बाजी मारी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
रैली का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार जीएल कोहली व विभव सैनी ने झंडी दिखाकर किया। रैली में करीब 63 युवाओं ने प्रतिभाग किया। बाइक रैली कोटद्वार समेत भाबर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मालवीय उद्यान पार्क में आकर संपन्न हुई। इस दौरान महिला वर्ग में मानसी बलूनी, गौरा सतीजा, निधि शर्मा ने क्रमश : पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रकाश सैनी, विकास सिंह व निशिथ गुप्ता ने क्रमश : पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्लब के सचिव रोहित बत्ता ने बताया कि रैली पूरी तरह से सफल रही। इस दौरान युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात भी अपने साथ रखने चाहिए। इसके अलावा युवाओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके भी बताए गए। युवाओं को बताया गया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें। किसी को भी अपना बैंक अकाउंट नंबर व एटीएम कार्ड का नंबर व पासवर्ड शेयर न करें। नशे के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि वर्तमान में नशा युवाओं को अंदर से खोखला करता जा रहा है। इससे बचाव को जागरूकता बहुत जरूरी है, क्योंकि नशे में पड़ना आसान है लेकिन इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल है। नशे के कारण आज कई युवा बर्बाद हो गए हैं। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर हेमलता नेगी, पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।