जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एकेश्वर के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज श्रीकोटखाल में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में मानसी व कला में ईशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उपरांत अव्वल छात्राओं को सम्मानित किया गया।
बाल विकास परियोजना के तहत विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमंती रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बेटियों को विद्यालय में होने वाली हर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की सीख दी। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। स्वास्थ्य विभाग से पहुंची दीपिका रावत ने छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के तरीके सिखाए साथ ही उनके अधिकारों की भी जानकारी दी। सुपरवाईजर शारदा रानी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में मानसी, स्तुति, सृष्टि व कला प्रतियोगिता में ईशा, मानसी, शौर्य प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।