जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला मुख्यालय के रांसी स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ के तहत अंडर-19 बालिका वर्ग कबड्डी, मुर्गा झपट, पिट्ठू प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कबड्डी में ल्वाली पौड़ी ब्लॉक, पिट्ठू में बिचली ढांडरी पौड़ी, मुर्गा झपट में मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी में पौड़ी ब्लॉक का ल्वाली प्रथम, लहेड़ा कल्जीखाल द्वितीय और जामरी कोट तृतीय रहा। पिट्ठू में बिचली ढांडरी पौड़ी प्रथम, सांगुड़ा कल्जीखाल द्वितीय व तैड़ी कोट तृतीय रहा। मुर्गा झपट में मानसी ने पहला, तनु ने दूसरा और नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं विकासखंड पाबौ के खुड्डेश्वर मैदान में हुए खेल प्रतियोगिताओं के अंडर-14 कबड्डी में चमराड़ा खिर्सू ब्लॉक प्रथम, थलीसैंण ब्लॉक का कैन्यूर द्वितीय व पैठाणी तृतीय स्थान पर रहा। खो-खो में चमराड़ा खिर्सू प्रथम, बगेली थलीसैंण द्वितीय व चिपलघाट पाबौ तृतीय रहा। अंडर-19 कबड्डी में कैन्यूर थलीसैंण ने पहला, पोखरी खिर्सू ने द्वितीय व चिपलघाट पाबौ ने तीसरा स्थान पाया जबकि खो- खो में चौंरा थलीसैंण ने बाजी मारी।