मंथरा ने कैकई को भड़काया
सिद्धबली मार्ग स्थिति रामलीला मंचन का पांचवां दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बाल रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला के पांचवें दिन मंथरा कैकई संवाद का मंचन किया गया। इस दौरान पूरा रामलीला पंडाल जयश्री राम के जकारों से गूंज उठा।
रामलीला के पांचवें दिन का शुभारंभ बार संघ के अध्यक्ष अजय पंत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंचन के दौरान भगवान राम लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न चारों भाइयों की बारात बड़ी धूमधाम से सिद्धबली मार्ग में निकाली गई। इसके बाद राजा दशरथ द्वारा राम के राजतिलक की घोषणा की जाती है और द्वारपाल द्वारा पूरे अयोध्या नगरी में इसकी मुनादी करते हैं। राम को सत्ता मिलने की खबर सुनकर अयोध्या वासी खुशी से झूम उठते हैं, लेकिन यह सुनकर मंथरा केकई को बहकाने का कार्य करने लगती है। मंथरा की बातों में आकर कैकई राजा दशरथ से भरत को राजा बाने व राम को वनवास भेजने के लिए कहती है। रामलीला का यह मंचन देश पंडाल में मौजूद दर्शक भावुक हो जाते हैं। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी ,विनय भाटिया पंकज अग्रवाल ,नितिन गुप्ता ,पंकज गुप्ता ,विजय अग्रवाल ,बंटी सतीजा ,दिनेश शर्मा सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।