श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में शनिवार को आगामी नेट जेआरएफ परीक्षा की तैयारी को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों को नेट जेआरएफ परीक्षा के प्रश्न पत्रों की क्रमबद्धता से तैयारी करने पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में गढ़वाल विवि के डा. अनूप सेमवाल तथा दिल्ली विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं गढ़वाल विवि के शोधार्थी ऋतिक ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कहा कि विद्यार्थियों को तथ्यपरक एवं अवधारणाओं पर पूछे गए प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम में छात्र संघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी, आशीष पंत, रिया, मिलन आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)