मंत्री हरक सिंह के सम्पर्क में आये लोगों की होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आये प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री के सम्पर्क में आये लोगों को अब तक चिन्हित नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मंत्री के सम्पर्क में आये लोगों की सूची बनाने में जुटा है।
बता दें कि प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बदरीनाथ मार्ग स्थित पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला के कार्यालय में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने सीएससी सेंटर का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। अगले ही दिन काबीना मंत्री डॉ. रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था। प्रशासन अभी तक मंत्री के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित नहीं कर पाया है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि वन मंत्री के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। सूची तैयार की जा रही है। कुछ लोगों के मोबाइल नंबर अपडेड न होने की वजह से सूची नहीं बन पाई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री डॉ. रावत के सम्पर्क में करीब 15 लोग आये है। इन सभी लोगों की कोरोना जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा। जल्द ही सूची तैयार हो जायेगी।