मानव सेवा ही है प्रेम प्रकाश आश्रम की परंपरा: मदन कौशिक
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार को भव्य गंगा घाटों से रोमांचित करने वाले फव्वारे उपहार स्वरूप भेंट करने वाली धार्मिक एवं सामाजिक संस्था प्रेम प्रकाश आश्रम ने कुम्भ मेले में आने वाले लाखों यात्रियों की सेवा के लिए भूपतवाला में एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सालय स्थापित किया है जिसका शुभारम्भ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रेम प्रकाश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगत राम महाराज ने किया। इस अवसर पर हरिद्वार के विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मानव सेवा ही प्रेम प्रकाश आश्रम के संतजनों की परंपरा रही हैं और देश भर में स्थापित प्रेम प्रकाश आश्रम साधाना, सुमिरन और सेवा के केंद्र है। उन्होंने कहा कि इस कुम्भ मेले में प्रेम प्रकाश आश्रम ने तीर्थनगरी हरिद्वार में सुंदर, सुविधा सम्पन्न घाट बनवाकर जो उपहार दिया है वह काबिले तारीफ है। अमरापुर घाट, सर्वानंद घाट पर लगे रंगीन फव्वारे आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। प्रेम प्रकाश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने कहा कि सद्गुरू स्वामी टेऊँराम महाराज की परंपरा को प्रेम प्रकाश आश्रम आगे बढ़ा रहा है। कुम्भ मेले में आने वाले लाखों यात्रियों को नि:शुल्क उपचार मिले, एक ही स्थान पर चिकित्सा, दवाई, चश्मे, ऑपरेशन और हर प्रकार की जांचें की जाएं ऐसा प्रयास किया गया है। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महाकुम्भ के अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम में उच्च सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय की स्थापना कर मानव सेवा की अनुपम मिसाल कायम की है। संस्था के परमाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने प्रेरणादायी कार्य किया है जिससे अन्य संस्थाएं भी प्रेरणा ग्रहण करेंगी। इस अवसर पर संत हरिओम लाल, संत रमेश लाल, संत नन्दलाल, संत शंकर लाल, संत हिमांशु, संत प्रताप राय, अशोक कुमार, नगर निगम हरिद्वार में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, जिला अधिकारी सी. रविशंकर, एसएसपी सैंथिल अबुदई, पार्षद विनित जौली, विदित शर्मा, तरूण नैयर, दिव्यम यादव, संजय वर्मा, अंकुश भाटिया समेत अनेक गणमान्यजन व देश भर से आये भक्तजन उपस्थित रहे।