मानवाधिकार संघ के जिलाध्यक्ष बने जाफरी
चम्पावत। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सिराज अहमद ने चम्पावत जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। संघ ने अब्दुल रशीद जाफरी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। यूएस नगर जिले के मौलाना मेराज अहमद राष्ट्रीय संगठन सचिव, मो. उबैस जिलाध्यक्ष उधम सिंह नगर और डॉ. समीर हुसैन जिला सचिव कार्यक्रम में पहुंचे। यहां खुवाज अहमद, इसरार, मुनीश कुसबहा, शिवम कुशवाहा, अखिलेश, राजपाल, कृष्णपाल, जाहिद खान, अजय, सोमपाल, राजीव, इरशाद मंसूरी, मोहम्मद हनीफ, ताहिर हुसैन, निसार हुसैन रहे।