मुवानी के छात्रों को कानूनी जानकारी दी
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से मुवानी कन्या जूनियर हाईस्कूल में शिविर लगाया। इस दौरान बच्चों को कानूनी जानकारी दी गई। पीएलवी सोबन सिंह कार्की ने बच्चों को बाल अधिकार, बाल श्रम, चाइल्ड हैल्पलाइन व अन्य कानूनी जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव भी बताए गए। स्थानीय लोगों व बच्चों ने उनके इस प्रयास को जमकर सराहा। इस मौके पर पुष्पा बनकोटी, पीएस बोरा, जीवंती, राधा देवी सहित कई लोग शामिल रहे।