जखोली में संक्रामक बीमारी से कई पशुओं की मौत
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली में लंपी चर्म रोग वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार को ब्लक मुख्यालय की ग्राम पंचायत जखोली में पशुओं में नए बिमारी के मामले सामने आए जबकि तीन पशुओं की मौत हो हुई है। जखोली निवासी नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि गांव में गाय, भैंस व बैल एक नयी किस्म की बीमारी के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांव में इस बीमारी से पशु की संक्रमण के कारण दीपक आर्य की गाय, बैल व बछड़े की मौत हुई। जबकि गम्भीर सिंह चौहान की गाय की भी मौत हुई है। उन्होंने पशुओं की मौत से पशुपालन विभाग से गांव में वैक्सीनेशन करने की जरूरत बताई है। वहीं रविवार होने के कारण पशु चिकत्सिालय जखोली में तैनात पशु-चिकत्सिक डा़निधि बिष्ट ने दूरभाष पर कहा है कि सोमवार को गांव में टीम भेजकर किसानों का दवा बांटी जाएगी। को दवा वितरित की जायेगी।