कई आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को नहीं मिला 4200 ग्रेड पे का लाभ
चम्पावत। आयुर्वेदिक अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्टों को लंबे समय से 4200 ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल पाया है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों ने ग्रेड पे का लाभ देने समेत अन्य मांगों पर विचार विमर्श किया। ऐसा नहीं किए जाने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। चम्पावत में राजकीय आयुर्वेदिक और यूनानी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन किया। अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में तैनात सात फार्मासिस्टों को बीते तीन साल से 4200 ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल सका है। कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि फार्मासिस्टों ने बीते दो साल में कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया। लेकिन जान जोखिम में डालने वाले इन कर्मियों को किसी भी मंच में सम्मानित नहीं किया गया। न ही कोई प्रशस्ति दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने जीपीएफ और एनपीएस पासबुक हर माह अपडेट करने की मांग की है। बैठक में मंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, ऋषि अवस्वती, नीमा, रेखा, मनोज सकलानी, प्रमोद मैठाणी, रवींद्र प्रसाद, अंकित कुमार, सुनील कुमार मौजूद रहे।