चंबा , हिमाचल प्रदेश के चंबा में बादल फटने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार डलहौजी-तलाई मार्ग पर तलाई नामक स्थान पर बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। जिस कारण गुनियाला गांव में बाढ़ की चपेट में आकर तीन से चार चौपहिया वाहनों सहित कुछ दोपहिया वाहन बह गए।
तलाई में बनीखेत के नाले भी उफान पर हैं। यहां नालों के समीप स्थित घरों के अंदर तक पानी व कीचड़ पहुंच गया है। तलाई में आई बाढ़ में एक जंजघर भी बादल फटने से बाढ़ की चपेट में आ गया। भूस्खलन होने से डलहौजी के सुभाष चौक से गांधी चौक की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं, देवीदेहरा रॉक गार्डन में नाले में आई बाढ़ की चपेट में आकर एक पुल ढह गया व श्मशानघाट भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। पुल ढहने से आसपास के लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। बाढ़ का रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं। चंबा-पठानकोट एनएच बाथरी के समीप नाल्डा पुल के साथ पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है। चंबा पठानकोट एनएच पर वाहनों के पहिये थम गए हैं, इस कारण हजारों मणिमहेश यात्री व अन्य लोग फंसे हुए हैं। चंबा के घोल्टी में नाले में बाढ़ आने से मोहल्ला में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, चंबा के हरदासपुरा मिंडा में एक रसोईघर में पानी आने से नुकसान हुआ है।
भारी वर्षा के चलते चंबा-भरमौर एनएच सहित कई मुख्य व संपर्क मार्गों पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिस कारण मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। चंबा भरमौर एनएच लाहड़ के समीप भारी भूस्खलन होने के कारण बंद है। मार्ग के बंद होने की सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण की ओर से मशीनरी व कर्मचारियों को इसे बहाल करने के लिए भेज दिया है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि रविवार सुबह से ही जिला चंबा में भारी वर्षा का दौर जारी है। ऐसे में लोग जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें। किसी भी प्रकार की आपदा आने पर पुलिस व प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जा सके।
00