शहर में भी लग गया ट्रिपल इंजन, सामने खड़ी कई चुनौतियां

Spread the love

ननिर्वाचित महापौर शैलेंद्र रावत के सामने खड़ा है चुनौतियों का पहाड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। लेकिन, स्थानीय सरकार (नगर निगम) के मुखिया नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र रावत के समक्ष चुनौतियों का पहाड़ खड़ा है। शहरी में मूलभूत सुविधाओं का नहीं होने के साथ ही वार्डाें में भी अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में किस तरह शैलेंद्र सिंह रावत इस पहाड़ को पार करते हैं यह देखने वाली बात है।
कोटद्वार नगर निगम के दूसरे चुनाव में शैलेंद्र सिंह रावत की जीत हुई। नगर निगम में चेहरा तो बदल गया। लेकिन, समस्याएं जस की तस हैं। अधूरा पड़ा मोटर नगर बस अड्डा, ट्रंचिंग ग्राउंड, आपदा से जूझता समूचा क्षेत्र, नगर पालिका के ढांचे पर चल रहे नगर निगम के भवन का विस्तार, पार्किंग सुविधाओं का अभाव, अतिक्रमण समेत कई मुद्दे नवनिर्वाचित मेयर के सामने चुनौती पेश करेंगे। बीते पांच सालों में कांग्रेस की महापौर हेमलता नेगी हर बार बजट न देने की बात कहकर प्रदेश सरकार को कोसती रही। लेकिन, इस बार तो प्रदेश व केंद्र के साथ ही शहर की छोटी सरकार में भी भाजपा की जीत हुई है। मतलब, अब शहर में भी ट्रिपल इंजन लग चुका है। मोटर नगर में प्रस्तावित अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण ठप पड़ा हुआ है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बस अड्डा न होने से नगर में यातायात व्यवस्था और पार्किंग चुनौती बना हुआ है। नगर पालिका के कार्यकाल में खोह नदी के किनारे ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया गया था, लेकिन ट्रंचिंग ग्राउंड की जगह बहुत कम होने के कारण ट्रंचिंग ग्राउंड में नगर पालिका का कूड़ा निस्तारण ही नहीं हो पाता था। नगर निगम बनने के बाद भाबर और सनेह की 35 ग्राम सभाओं के 73 गांवों के कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था भी उनके समक्ष चुनौती पेश करेगा। कोटद्वार नगर निगम चारों ओर से वन क्षेत्र होने के साथ ही कार्बेट टाइगर रिजर्व, राजाजी नेशनल पार्क और बिजनौर वन प्रभाग के बीच में बसा है। ऐसे में मानव-वन्यजीव संघर्ष एक बड़ी समस्या बनी हुई है। शहर में हर जगह अतिक्रमण के कारण होने वाली असुविधा और जाम की समस्या से निजात दिलाना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि, कुछ दिन पूर्व प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे मुख्यमंत्री कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के बेहतर विकास का वादा कर चुके हैं। यही नहीं, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी जनता को बेहतर विकास का वादा किया था। नेता अपने वादों को कितना पूरा करते हैं यह भविष्य ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *