उत्तराखंड

औचक निरीक्षण में मिले कई कर्मचारी नदारद

Spread the love

रुद्रप्रयाग। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शनिवार को केदारघाटी में स्थित आयुर्वेदिक भेषज कल्पक फार्मेसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान एवं संस्त महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को ठीक करने एवं कर्मचारियों को समय पर कार्यस्थल पहुंचने के निर्देश दिए। दोनों शैक्षिक संस्थानों का निरीक्षण करने के दौरान कई कर्मचारी नदारद मिले जबकि कई देर से अपने कार्यस्थल पर पहुंचे। बीकेटीसी अध्यक्ष ने नारजगी व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को समय पर कार्यस्थल पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाह कर्मियों को चेतावनी भी दी। इसके बाद मंदिर समिति अध्यक्ष ने फार्मेसी प्रशिक्षण संस्थान सहित संस्त महाविद्यालय, पठन पाठन कक्षों, महाविद्यालय छात्रावास, पुस्तकालय, फार्मेसी लैब तथा हर्बल वाटिका का भी अवलोकन एवं निरीक्षण किया। उन्होंने कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि फार्मेसी विद्यापीठ एक ऐतिहासिक संस्था है सदियों पहले शिक्षा-प्रशिक्षण के इस केंद्र की स्थापना हुई थी। तब फार्मेसी विद्यापीठ श्री केदारनाथ धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव भी था। बताते चलें कि उत्तराखंड विद्यापीठ की स्थापना 1947 में श्री केदारनाथ धाम के रावल 108 श्री नीलकंठ महाराज जी द्वारा की गई तथा तत्तकालीन विधायक रहे स्व गंगाधर मैठाणी इस संस्था के प्रबन्धक बनाए गए। तब से अब तक यह संस्थान आयुर्वेद एवं संस्त शिक्षा की अलख जगा रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के इस ऐतिहासिक संस्था को आगे बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर आयुर्वेदिक भेषज कल्पक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डा़ हर्षवर्धन बैंजवाल, डा़ बलबीर पटवाल, राकेश थपलियाल संस्त महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश जमलोकी, पंकज मैठाणी, पुष्पा नौटियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!